वैश्विक अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ईरान के साथ तनावपूर्ण संबंधों का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से करने की वकालत की। उन्होंने बढ़ते तनाव के बीच नरमी के संकेत दिए हैं।
अमेरिका में शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासंघ की बैठक में शामिल होने के बाद पाकिस्तन लौट रहे प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग हुई है। इमरान खान जिस विशेष विमान में सवार थे उसमें बीच रास्ते में कोई तकनीकी खामी सामने आई और इसके बाद पायलट्स ने इसकी न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।
सऊदी अरब (Saudi Arabia) में तेल निर्यात करने वाली कंपनी अरामको (ARAMCO) पर हुए हमले ने पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति को हिलाकर रख दिया था, जिसके बाद कई देशों ने अपनी टीम सऊदी अरब भेजकर यहां जांच के बाद कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जुटाने की कोशिश की और सैन्य सुरक्षा भी दी.
इन दिनों पाकिस्तान में इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि भारत गुलाम कश्मीर में एक सप्ताह में हमला कर सकता है। अभी तक पाकिस्तान बार-बार भारत पर हमले की बात कह रहा था मगर अब वहां के तमाम नेता इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि जिस तरह से अमेरिका में मोदी और ट्रंप की मीटिंग हुई है उससे यही लग रहा है कि अगले कुछ दिनों में आतंक का नाम लेकर भारत ही गुलाम कश्मीर पर हमला कर सकता है। मंगलवार को पाकिस्तान के जियो टीवी के कैपिटल टॉक कार्यक्रम में शामिल सुप्रीम कोर्ट के वकील अकरम शेख ने साफ तौर पर कहा कि भारत एक सप्ताह या 10 दिन में पीओके पर हमला कर सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को जन्मदिन पर जब दुनियाभर के नेताओं से बधाइयां मिल रही थीं, उसी बीच पाकिस्तान के मंत्री का यह बेहूदा ट्वीट आया। पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ट्वीट कर अपनी किरकिरी करा ली। उनके अपने देश के ही लोग उनके इस शर्मनाक ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि क्या आपको दूसरा काम नहीं है।
दुनिया के प्रभावी मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान को दो टूक समझा दिया है कि वह अनाप शनाप बयानबाजियों का रास्ता छोड़कर भारत के साथ बैकडोर डिप्लोमेसी की पहल शुरू करे। इसके साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को भी यह नसीहत दी है कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तल्ख बयानबाजियों से बाज आए और बातचीत के टोन को नीचे रखें ताकि दोनों देशों के बीच कश्मीर मसले को लेकर उपजे तनाव को कम किया जा सके। पाकिस्तानी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है।
कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. एक तरफ पाकिस्तान जहां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाकर युद्ध की धमकी दे रहा है वहीं पाकिस्तान सरकार के मंत्री भी गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
चीन ने उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता के संकेत की संभवाना जताई है। चीन की तरफ से उत्तर कोरिया की तरफ से परमाणु वार्ता के संकेतों का स्वागत किया है। यही नहीं चीन ने आशा जताई है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया की तरफ से परमाणु वार्ता करने के लिए अंतिम बातचीत हो सकती है। इस बात की जानकारी खुद वरिष्ठ चीनी राजनयिक यांग वी ने एक सम्मलेन में मलेशिया के विदेश मंत्री के साथ दी।
अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के थमने के संकेत मिल रहे हैं। हालिया पहलकदमी चीन की ओर से की गई है। चीन ने घोषणा की है कि वह 16 तरह के अमेरिकी सामानों पर लगने वाले टैरिफ में अब छूट देगा। गौर करने वाली बात यह है कि चीन की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब उसकी अगले महीने से अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर के मसले पर फिर से वार्ता शुरू होनी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तालिबान के साथ वार्ता खत्म करने का एलान के बाद मंगलवार को तालिबान ने कसम खाई है कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के साथ लड़ाई जारी रखेगा। तालिबान ने ये भी कहा है कि वॉशिंगटन को वार्ता छोड़ने का अफसोस होगा।